Noida : रामलीला या दशहरा उत्सव भारत में सबसे प्रतीक्षित आयोजनों में से एक है। भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान का जीवन निश्चित रूप से भारत में एक लोकप्रिय सांस्कृतिक कार्यक्रम है। इसी लोकप्रियता और पूरी भक्ति के साथ श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव 2023 बढ़ती कहानी के साथ कल रामलीला में पंचवटी पर रावण की बहन सुपर्णखा के द्वारा प्रभु श्री राम जी को देखना और फिर राम जी से शादी के लिए बोलना जिसपर , श्री लक्ष्मण जी द्वारा सुपर्णखा के नाक कान काटने पर सुपर्णखा खरदूषण से मदद मांगने जाना , इस पर खरदूषण का प्रभु श्री राम जी से युद्ध करना और प्रभु श्री राम जी द्वारा खरदूषण का बध कर देना, फिर सुपर्णखा अपने भाई रावण पास जाती है और अपनी नाक कान काटे जाने की और खरदूषण के वध की खबर सुनती है तब रावण माता सीता जी का हरण करके ले जाने की लीला का रामलीला में मंचन किया गया जिसे वहां आये दर्शकों ने ये किरदार निभा रहे एक्टर्स के काम को खूब सराहा और रामलीला के इस पात्र का भरपूर आनंद लिया।
आपको बतादें नॉएडा में हो रही इस रामलीला का समिति के समस्त महत्वपूर्ण लोग , चेयरमैन टी एन गोविल,जी,अध्यक्ष टी एन चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज,महासचिव संजय बाली जी,कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग, शुभकरण राणा जी, रमेश जी, अनिल गुप्ता, मित्रा शर्मा, डॉक्टर एस पी जैन,एन के अग्रवाल जी, सौरभ गोविल,रविन्द्र गुप्ता, अतुल वर्मा, शान सिंह,निखिल गुप्ता,संजय,गुप्ता, राजीव गर्ग जी,, विपिन बंसल,विनय शर्मा जी,राजीव अजमानी जी, कुलदीप गुप्ता,सुंदर सिंह राणा,सत्य नारायण गोयल,पियूष दिवेदी,देवेंद्र कुमार गंगाल,वरुण तिवारी,पी के अग्रवाल,मुकेश गुप्ता,जितेंद्र सिंह, बी के मित्तल,पवन सिंह,राहुल बाली, प्रमोद रंगा,चंद्रपाल सिंह, राम बाबू गुप्ता, पुनीत शुक्ला, मनोज शर्मा,सुनील कुमार, सोनू शर्मा,नीरज शर्मा,एवम् शहर के काफी गणमान्य लोग उपस्तिथि थे।