• Sun. Jan 25th, 2026

जयपुर में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुरू करेंगे नई स्वास्थ्य योजनाएं

Report By : ICN Network

जयपुर में 7 अप्रैल 2025 को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कई नई स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना और नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

मुख्यमंत्री ‘निरामय राजस्थान अभियान’, ‘ईट राइट राजस्थान अभियान’, ‘मिशन मधुहारी’, ‘मिशन लीवर स्माइल अभियान’ और ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आदर्श ग्राम पंचायत योजना’ की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना’ का मोबाइल ऐप, आयुष पैकेज, एआई आधारित एकीकृत मॉनिटरिंग सिस्टम और लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम भी लॉन्च किए जाएंगे।

राज्य के 29 चिकित्सा संस्थानों में स्तनपान प्रबंधन इकाइयां (LMU) और 50 संस्थानों में हीमोडायलिसिस वार्ड स्थापित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और सुलभ होंगी।

मुख्यमंत्री इस अवसर पर 26 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे, जिनमें मेडिकल कॉलेज जोधपुर में नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर, जयपुर के जेके लॉन अस्पताल में मेडिकल जेनेटिक्स के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट में गर्ल्स हॉस्टल और रिप्रोडक्टिव मेडिसिन एवं सर्जरी विभाग शामिल हैं।

कार्यक्रम के अंतर्गत 22 रामरथ (मोबाइल मेडिकल यूनिट) और 10 एंबुलेंस को रवाना किया जाएगा। साथ ही, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों, अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा और मुख्यमंत्री टीबी चैंपियंस से संवाद भी करेंगे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)