Report By : ICN Network
महाराष्ट्र की राजनीति में हर दिन नए विवाद और घटनाक्रम सामने आते हैं। अब एक नया राजनीतिक दावों का दौर शुरू हो गया है, जो राज्य में हलचल पैदा कर रहा है। शिवसेना के नेता और राज्य मंत्री संजय शिरसाट ने एक बड़ा दावा किया है, जिससे सियासी माहौल गर्म हो गया है। शिरसाट का कहना है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता जयंत पाटील, शरद पवार की पार्टी छोड़कर अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल होंगे।
शिरसाट ने 13 मार्च को कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि जयंत पाटील का एनसीपी में रहना अब संभव नहीं है। शरद पवार की पार्टी में जल्द बड़ा उथल-पुथल होगा, और आप देखेंगे कि जयंत पाटील अजित पवार की एनसीपी में शामिल होंगे।” शिरसाट की पार्टी, एनसीपी और बीजेपी, राज्य सरकार के महायुति गठबंधन के घटक दल हैं।
यह दावा जयंत पाटील के हालिया बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके भविष्य को लेकर कुछ निश्चित नहीं है। इस बयान ने कयास लगाए जाने शुरू कर दिए थे कि पाटील एनसीपी छोड़ सकते हैं।
कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाटील, एनसीपी की राज्य इकाई के प्रमुख हैं, और उनकी परेशानियों के कारण इस तरह के बयान सामने आ रहे हैं। कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना मिलकर महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन का हिस्सा हैं।
हालांकि, इस मुद्दे पर अभी तक एनसीपी या जयंत पाटील की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब देखना होगा कि इस राजनीतिक हलचल का क्या परिणाम निकलता है।