• Sat. Jan 17th, 2026

जितेंद्र–तुषार कपूर की बड़ी रियल एस्टेट डील, मुंबई की प्रॉपर्टी ₹559 करोड़ में हाथों-हाथ

बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर और उनके पिता, दिग्गज स्टार जितेंद्र कपूर ने मुंबई के चांदीवली इलाके में स्थित एक प्रमुख कमर्शियल प्रॉपर्टी का बड़ा सौदा किया है। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, तुषार कपूर की कंपनी तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और जितेंद्र कपूर की पैंथियन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर यह संपत्ति ₹559.25 करोड़ में बेची है।

इस हाई-वैल्यू एसेट को जापान की दिग्गज कंपनी NTT Global Data Centers and Cloud Infrastructure India Pvt Ltd ने खरीदा है। यह सौदा इस साल Mumbai के रियल एस्टेट बाजार में सबसे बड़ी कमर्शियल डील्स में गिना जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले मई 2025 में भी जितेंद्र कपूर और उनके परिवार ने अंधेरी इलाके में अपनी जमीन का बड़ा हिस्सा ₹855 करोड़ में इसी कंपनी को बेचा था, जिसे 2025 की सबसे महंगी लैंड डील्स में शामिल माना गया। इस तरह कपूर परिवार की कंपनियों ने लगातार दो मेगा डील्स को अंजाम दिया है।

चांदीवली सेंट्रल मुंबई का तेजी से उभरता रेजीडेंशियल-कमर्शियल माइक्रो-मार्केट है, जो अपनी रणनीतिक लोकेशन और बेहतर होते इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जाना जाता है। पवई, अंधेरी ईस्ट और साकी नाका जैसे प्रमुख बिजनेस हब्स के बीच स्थित यह इलाका JVLR, एलबीएस मार्ग और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से बेहतरीन कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

इसके अलावा, मुंबई मेट्रो लाइन-1 और प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर्स से जुड़ाव के चलते यहां से शहर के अहम हिस्सों तक पहुंच और आसान हो गई है। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की नजदीकी भी इस इलाके को रिहायशी और कारोबारी—दोनों लिहाज से खास बनाती है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *