• Sat. Apr 19th, 2025

Noida Crime: होली पर बवाल, जेवर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, गोलीबारी में 5 घायल

Report By : ICN Network

नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र के रन्हेरा गांव में शुक्रवार दोपहर विस्थापन को लेकर दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट, पथराव और फायरिंग तक हो गई। इस हिंसक झड़प में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से धर्मवीर सिंह को गोली लगने के कारण नोएडा रेफर किया गया है।

ग्रामीणों के अनुसार, रन्हेरा गांव नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण में आने के कारण विस्थापित होने वाला है। लेकिन विस्थापन स्थल को लेकर गांव में दो गुट बन गए हैं—एक पक्ष मांडलपुर में पुनर्वास चाहता है, जबकि दूसरा फलैदा में बसने की मांग कर रहा है। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।

झगड़े में धर्मवीर सिंह के दाहिने पैर में दो गोलियां लगीं, जबकि बचाव के दौरान बृजपाल, गिरीश, मनोज सिंह, विपिन और कालू भी घायल हो गए। घायलों को जेवर के कैलाश और आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से धर्मवीर को बेहतर इलाज के लिए नोएडा रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे स्थिति शांत बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *