• Tue. Mar 11th, 2025

सुनील शेट्टी को किया गया दरकिनार, मुश्किलों में फंसे जॉन अब्राहम, 6200 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म पर मंडराया खतरा

Report By : ICN Network

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की फिल्म ‘केसरी वीर’ पहले होली के मौके पर 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। अफवाहें थीं कि 6200 करोड़ रुपये कमाने वाली एक बड़ी हॉलीवुड फिल्म की री-रिलीज भी इसी दिन हो रही थी, जिससे सुनील शेट्टी की फिल्म को नुकसान हो सकता था। हालांकि, आधिकारिक रूप से ऐसा कुछ नहीं कहा गया। अब ‘केसरी वीर’ 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

लेकिन अब इस 6200 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर फिल्म से जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ को खतरा हो सकता है। जॉन अब्राहम अपनी नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ होली पर रिलीज करने वाले हैं, लेकिन उनकी फिल्म के लिए सबसे बड़ी चुनौती हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘ड्यून: पार्ट 2’ बन सकती है, जो उसी दिन आईमैक्स पर दोबारा रिलीज हो रही है।

‘ड्यून: पार्ट 2’ ने 2024 में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और इसने $714 मिलियन (करीब 6200 करोड़ रुपये) से ज्यादा का कारोबार किया था। अब जब यह फिल्म भारत में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, तो दर्शकों का ध्यान इस पर जा सकता है, जिससे ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई प्रभावित हो सकती है।

हाल ही में ‘द डिप्लोमैट’ की स्क्रीनिंग विदेश मंत्रालय के लिए रखी गई थी, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी दे दी। हालांकि, फिल्म को एक डिस्क्लेमर के साथ रिलीज करने का निर्देश दिया गया है और एक हत्या के सीन पर कट लगाया गया है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि इसका निर्देशन शिवम नायर ने किया है।

अब देखना होगा कि जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ दर्शकों को कितनी आकर्षित कर पाती है या फिर ‘ड्यून: पार्ट 2’ की री-रिलीज़ उसे नुकसान पहुंचाती है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *