• Thu. Dec 26th, 2024

बिहार में दैनिक जागरण के पत्रकार की गोली मारकर हत्या , CM ने जताई चिंता, विपक्ष ने की सरकार की आलोचना…

Bihar : बिहार के अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में शुक्रवार की सुबह दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या के बाद बिहार के लोगों में काफ़ी आक्रोश है।
पुलिस ने बताया कि बिहार के अररिया जिले में शुक्रवार तड़के अज्ञात लोगों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी।

एक हिंदी दैनिक के लिए काम करने वाले विमल कुमार यादव (35) की प्रेमनगर गांव में उनके आवास पर हत्या कर दी गई।

बिहार पुलिस ने ट्वीट किया, “हमलावरों ने सुबह करीब 5.30 बजे यादव के घर का गेट खटखटाया और जैसे ही उन्होंने गेट खोला, उन पर गोलियां चला दीं।

यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जहां खबर सुनकर जिला पुलिस प्रमुख और संबंधित थाने रानीगंज के प्रभारी वहां पहुंचे।

“शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच चल रही है. फोरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक का पड़ोसी से पुराना विवाद चल रहा था। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, ”अररिया के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा।

अररिया में पत्रकार की हत्या के मामले पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिकारियों से बात की है। उन्‍हें कार्रवाई का निर्देश दिया है।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमको दुख हुआ है। दुख की बात है यह तो दिख रहा है। कोई किसी के बारे में हुआ है ये कोई न्यूज है।

हमने तुरंत अधिकारियों को कह दिया है कि क्या हुआ है जी इस तरह से हुआ है। हमको बड़ा दुख हुआ है।

हम यहां आने से पहले देखे हैं न्यूज तो हमको लगा कि कैसे किसी पत्रकार का हुआ। हमने तुरंत अधिकारियों को कहा कि इसको देखिए।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *