Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर गुरुवार की सुबह मुंबई पहुंचे। खबर है कि सिंगर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले संगीत सेरेमनी में परफार्म करेंगे। संगीत सेरेमनी का आजोजन 5 जुलाई शुक्रवार को एंटीलिया में किया जाएगा।
जस्टिन बीबर आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे हैं। इंटरनेट पर सिंगर की गाड़ियों के काफिले के वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। बीबर 7 साल बाद भारत आए हैं। इससे पहले वो 2022 में यहां एक कॉन्सर्ट करने वाले थे पर हेल्थ इश्यूज की वजह से इसे कैंसल कर दिया गया था।
इस बार वे सिर्फ अंबानी परिवार और उनके मेहमानों के लिए ही परफॉर्म करेंगे। द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में परफॉर्म करने के लिए जस्टिन करीबन 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 83 करोड़ रुपए चार्ज किया है।