Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग चल रही है। अब इस फिल्म में बाहुबली फ्रेंचाइजी के कटप्पा की भी एंट्री हो गई है। बाहुबली के कटप्पा यानी सत्यराज फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। सत्यराज ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
गुरुवार को सेट से फिल्म के मेकर्स ने सत्यराज के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें फिल्म के डायरेक्टर ए. आर मुरुगदास और सत्यराज के अलावा प्रतीक बब्बर भी नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने सत्यराज और प्रतीक दोनों का सेट पर वेलकम किया है।शेयर की गई तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है- हम आपका वेलकम करते हुए बहुत खुश हैं सत्यराज सर! आपको टीम ‘सिकंदर’ में पाकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। प्रतीक बब्बर के साथ एक बार फिर साथ काम करके बहुत खुशी हुई। हमें इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि दर्शक इस सिनेमाई जादू को जल्द बड़े पर्दे पर देख सकें।
फिल्म ‘सिकंदर’ में पहली बार सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इस फिल्म में सलमान खान जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म ईद 2025 वीकेंड के दौरान रिलीज की जाएगी।