• Sat. Oct 12th, 2024

K3G’s Robbie Vikas Sethi passes away : जाने-माने एक्टर विकास सेठी का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो चुका है .क्टर ने रविवार, 8 सितंबर को आखिरी सांसें लीं .कई बेहतरीन टीवी शोज के अलावा एक्टर सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी में भी नजर आ चुके हैं.फिल्म में उन्होंने करीना कपूर के कॉलेज फ्रेंड रणधीर उर्फ रॉबी का रोल प्ले किया था. ये रोल विकास सेठी से पहले जॉन अब्राहम को दिया गया था। जॉन ने कम स्क्रीन टाइम होने पर फिल्म ठुकरा दी थी, जिसके बाद ये रोल विकास सेठी को मिला था . कुछ सालों पहले खबरें थीं कि आर्थिक तंगी के चलते एक्टर डिप्रेशन में थे . बताते चलें कि विकास सेठी टेलीविजन के पॉपुलर ड्रामा शोज क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, गीत हुई सबसे पराई, उतरन और ससुराल सिमर का हिस्सा रहे हैं .इसके अलावा एक्टर नच बलिए के चौथे सीजन में अपनी पत्नी जान्हवी के साथ पार्टिसिपेट कर चुके हैं. हाल ही में आई टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, 48 साल के एक्टर विकास सेठी को घर में सोते हुए कार्डियक अरेस्ट आया था। इस दौरान घर में उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे . विकास ने NGO चलाने वालीं जान्हवी से शादी की थी, जिससे उन्हें जुड़वां बच्चे हैं . शादी से पहले वो और जान्हवी बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे . दोनों ने कभी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया था . एक दिन डिनर करते हुए विकास ने जान्हवी से अपनी मां से मुलाकात करवाने को कहा . अगले दिन जैसे ही वो उनकी मां से मिलीं तो मुलाकात के बाद दोनों की शादी फिक्स कर दी गई .विकास सेठी ने साल 2003 में रिलीज हुई इरॉटिक फिल्म ऊप्स में लीड रोल निभाया था . फिल्म को दीपक तिजोरी ने प्रोड्यूस किया था। हालांकि बोल्ड कंटेंट होने पर फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था .

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *