• Sat. Oct 12th, 2024

New Born Baby Girl Photos : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फाइनली माता-पिता बन गए हैं. उनके घर प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है. फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक सभी कपल को बधाई दे रहे हैं.हाल ही में रणवीर और दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बेटी के वेलकम की गुड़न्यूज शेयर की है। हालांकि अब कपल के फैंस को नन्हीं परी को देखने का बेसब्री से इंतजार है, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर को एक बच्ची का स्वागत किया, सोशल मीडिया पर खुशखबरी की घोषणा की और बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई। इसके तुरंत बाद, अस्पताल के बिस्तर पर बच्चे को गोद में लिए हुए दीपिका की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने लगीं। हालाँकि, कई लोग इन AI-जनरेटेड फोटोज के झांसे में आ गए और गलती से इन्हें वास्तविक समझकर शेयर करने लगे। आज तक दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी की कोई फोटोज शेयर नहीं की है. यह जोड़ी इससे पहले अपने प्रेग्नेंसी शूट से सुर्खियां बटोर चुकी है.और अब फिर सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की कई फोटोज सामने आई हैं, जिनमें एक्टर की गोद में बेहद क्यूट-सी बच्ची है और वो न्यू बोर्न बेबी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं .हाल ही में riya_padukone नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर रणवीर की कई फोटोज शेयर की गई हैं . बता दें कि इंटरनेट पर सामने आई ये सभी फोटोज एआई द्वारा बनाई गई हैं और रणवीर या फिर दीपिका में से किसी ने भी अभी अपनी बेटी की फोटो शेयर नहीं की है .

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *