कानपुर में चोरों ने एक बार फिर नयागंज इलाके को निशाना बनाया। शुक्रवार देर रात मिर्च वाली गली में आधा दर्जन दुकानों के ताले और शटर के कुंडे तोड़े गए। हालांकि, चोर किसी भी दुकान से माल ले जाने में नाकाम रहे। शनिवार सुबह व्यापारी जब अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो उन्होंने शटर के टूटे ताले और कुंडे देखे। व्यापारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कलक्टरगंज थाने की पुलिस, एसीपी, फोरेंसिक टीम, सर्विलांस और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। दुकानों के ताले तोड़े, माल चोरी नहीं हुआ
मिर्च वाली गली में मसाले, ज्वैलर्स और अन्य सामान की कई दुकानें हैं। शुक्रवार रात व्यापारी रोज की तरह दुकानें बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब दुकानें खोली गईं, तो करीब आधा दर्जन दुकानों के ताले टूटे हुए मिले। हालांकि, चोर किसी भी दुकान से सामान चुराने में नाकाम रहे। सीसीटीवी कैमरे तोड़े, एक में चोर कैद
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कुछ दुकानों में कैमरे तोड़े गए थे, लेकिन एक दुकान के कैमरे में चोर कैद हो गए। फुटेज में चोर लोडर लेकर आते दिखे, जिनके हाथों में साबड़ जैसे औजार थे। इससे स्पष्ट है कि चोर बड़ी तैयारी से आए थे। व्यापारियों में गुस्सा, पुलिस गश्त पर सवाल
लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों में गहरा आक्रोश है। उनका आरोप है कि ठंड के मौसम में पुलिस गश्त कमजोर हो जाती है, जिससे चोर आसानी से वारदात को अंजाम देते हैं। व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। गोल्डी मसाले की दुकान में हाल ही में चोरी
इससे पहले, पांच दिन पहले कलक्टरगंज में मसाला कारोबारी की दुकान से चोरों ने 30 लाख रुपये नकद और सामान चुरा लिया था। इस घटना के बाद व्यापारी पहले से ही असुरक्षा महसूस कर रहे थे। अब नयागंज की घटना ने उनकी चिंता और बढ़ा दी है। पुलिस लगातार जांच में जुटी है