• Wed. Mar 26th, 2025

कानपुरवासियों के लिए बड़ी खबर! मंधना और उन्नाव बॉर्डर तक मेट्रो विस्तार का प्रस्ताव

Report By : ICN Network

कानपुर में मेट्रो सेवा को मंधना और उन्नाव बॉर्डर तक विस्तारित करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए कुल सात नए कॉरिडोर की आवश्यकता बताई गई है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने इस प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन पेश किया गया।

वर्तमान में शहर में दो कॉरिडोर पर काम जारी है, वहीं यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने शहरी नियोजन विभाग को सात और कॉरिडोर विकसित करने का प्रस्ताव सौंपा है। इनमें से नौबस्ता से बर्रा तक 5.9 किमी के एक कॉरिडोर को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिस पर करीब 1,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

आइआइटी से मंधना तक 5.44, केंद्रीय विद्यालय कैंट से उन्नाव बार्डर तक 15 किमी, नौबस्ता से बर्रा तक 5.9 किमी, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से मैनावती मार्ग तक 4.37 किमी का कॉरिडोर का प्रस्ताव बना है।

नौबस्ता से रमईपुर तक 5.78 किमी, नौबस्ता से चकेरी 17.6 किमी और पनकी से केंद्रीय विद्यालय कैंट तक 20.61 किमी कॉरिडोर का प्रस्ताव है।

मेट्रो के जनसंपर्क अधिकारी पंचानन मिश्र ने बताया कि शहरी नियोजन विभाग को सात नए मेट्रो कॉरिडोर का प्रस्ताव भेजा गया है, हालांकि अभी सरकार की मंजूरी नहीं मिली है। इनमें से नौबस्ता से बर्रा तक के कॉरिडोर को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। अनुमति मिलने के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी। इस कॉरिडोर की अनुमानित लागत 1,000 करोड़ रुपये होगी और इसमें कम से कम पांच सब-स्टेशन बनाए जाएंगे।

वर्तमान में 32.2 किमी के दो कॉरिडोर पर काम जारी है। यदि सभी सात नए कॉरिडोर बनते हैं, तो मेट्रो नेटवर्क का दायरा बढ़कर 74.9 किमी हो जाएगा, जिससे शहर के आउटर क्षेत्रों के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।

मंधना और उन्नाव से रोजाना बड़ी संख्या में लोग शहर आते-जाते हैं, जिन्हें अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। मेट्रो विस्तार से इस समस्या से राहत मिलेगी। सभी प्रस्तावित कॉरिडोर बनने के बाद लगभग 45 लाख लोगों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा मिलेगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *