Report By : ICN Network
गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बार 80 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग को 123 पुलिस बीट में बांटा गया है, ताकि हर क्षेत्र में निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस प्रशासन ने यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विस्तृत योजना तैयार की है।
हर बीट पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो लगातार पेट्रोलिंग करेंगे और भीड़ पर नजर रखेंगे। इसके अलावा CCTV कैमरों की मदद से भी पूरे रूट की निगरानी की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।