• Sun. Nov 23rd, 2025

Cricket : कॅप्सन्स ग्रुप का धमाका: गत चैंपियन KEI इंडस्ट्रीज को 6 विकेट से रौंदा


नई दिल्ली। तीन बार की ट्रॉफी चैंपियन कॅप्सन्स ग्रुप ने एक शानदार मुकाबले में गत विजेता और 2024 के चौथे संस्करण की चैंपियन केई इंडस्ट्रीज को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। डागर और मनप्रीत सिंह के तूफानी अर्द्धशतकों ने जीत की राह आसान कर दी।

उद्घाटन और टीमें
मैच का उद्घाटन राजधानी टीम मेट्स क्लब की अध्यक्ष श्रीमती वंदना आर्या, महासचिव महाबीर मेवाती, और आप विधायक श्री विशेष रवि जी (करोल बाग-पहाड़ गंज) ने किया। यह मुकाबला दो मजबूत टीमों—कॅप्सन्स ग्रुप और केई इंडस्ट्रीज—के बीच खेला गया।

KEI इंडस्ट्रीज: आदित्य महाजन का विस्फोटक आगाज़
पहले बल्लेबाजी करते हुए, केई इंडस्ट्रीज ने तूफानी शुरुआत की। ओपनर आदित्य महाजन ने महज 15 गेंदों में 52 रन (6 चौके, 4 छक्के) बनाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। महाजन और संजय सिंह ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 20 गेंदों में 52 रन जोड़े।

हालांकि, इस शानदार शुरुआत के बावजूद, केई इंडस्ट्रीज 20 ओवर में 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

कॅप्सन्स ग्रुप: डागर-मनप्रीत की साझेदारी
165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कॅप्सन्स ग्रुप ने भी आक्रामक रुख अपनाया। टीम ने 3.5 ओवर में 50 रन पूरे किए। मैच का निर्णायक मोड़ डागर और मनप्रीत सिंह की तीसरी विकेट के लिए 101 रन की शतकीय साझेदारी रही।

डागर ने सिर्फ 21 गेंदों में 50 रन (7 चौके, 3 छक्के) बनाए।

मनप्रीत सिंह ने भी 29 गेंदों में 50 रन (4 चौके, 3 छक्के) की मैच जिताऊ पारी खेली।

कॅप्सन्स ग्रुप ने यह लक्ष्य मात्र 13.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अपनी इस बड़ी जीत के साथ, कॅप्सन्स ग्रुप ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी को फिर से साबित किया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *