• Wed. Mar 12th, 2025

कानपुर में घर बनाने का बेहतरीन मौका! KDA लाएगा 400 नए आवासीय प्लॉट, जानिए कीमत और लोकेशन

Report By : ICN Network

कानपुर: अगर आप कानपुर में अपना घर बनाने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए शानदार खबर है। कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) जल्द ही 400 आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च करने जा रहा है। इस योजना के तहत इच्छुक लोग घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

KDA ने सभी भूखंड जवाहरपुरम सेक्टर-1 में देने की योजना बनाई है। इससे पहले होली के अवसर पर शताब्दी नगर सेक्टर-3 और 4 में 518 भूखंडों का आवंटन किया गया था। अब नवरात्रि के शुभ अवसर पर एक और नई योजना लॉन्च की जा रही है, जिसमें 62 वर्गमीटर से लेकर 162 वर्गमीटर तक के प्लॉट उपलब्ध होंगे।

KDA के ओएसडी (भूमि बैंक जोन-2) डॉ. रवि प्रताप सिंह के अनुसार, भूखंडों की कीमत 22 लाख रुपये से 62 लाख रुपये तक होगी। इन प्लॉट्स को एलआईजी (LIG), एमआईजी (MIG) और एचआईजी (HIG) श्रेणी के तहत आवंटित किया जाएगा, जिससे सभी वर्गों के लोग लाभ उठा सकें।

KDA अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना में वे भूखंड शामिल हैं, जिन्हें भूमाफियाओं से खाली कराया गया था। इस जमीन का पूरा स्वामित्व अब KDA के पास है। 300 प्लॉट पहले से तैयार हैं, जबकि 100 और प्लॉट जल्द तैयार कर लिए जाएंगे।

नवरात्रि के दौरान इस योजना की आधिकारिक लॉन्चिंग की जाएगी, जिससे कानपुर में घर बनाने का सपना देखने वाले लोगों को एक बेहतरीन अवसर मिलेगा!

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *