Report By : ICN Network
सोमवार सुबह खुर्जा से दिल्ली शकूर बस्ती जाने वाली ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण ट्रेन दादरी और मारीपत स्टेशन के बीच डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं। रेलवे इंजीनियरों ने कड़ी मेहनत के बाद इंजन की मरम्मत की, जिससे ट्रेन फिर से चल पाई और यात्रियों को राहत मिली।
दादरी स्टेशन से अतिरिक्त इंजन की मांग की गई। इस बीच, इंजीनियरों ने आठ बजकर पचास मिनट तक इंजन की मरम्मत पूरी कर दी, और जब दूसरा इंजन दादरी से आया, उसे वापस भेज दिया गया। ट्रेन कुल एक घंटा 40 मिनट तक खड़ी रही। यात्रियों को गर्मी के कारण खासा असुविधा हुई, जिनमें अधिकांश नौकरीपेशा और दूध विक्रेता थे। दुग्ध विक्रेताओं को दूध खराब होने का डर था, वहीं कई नौकरीपेशा लोग भी ड्यूटी पर देरी से पहुंचे।