• Sat. Jan 24th, 2026

नोएडा अथॉरिटी के नए CEO बने कृष्णा करुणेश, जल्द संभालेंगे जिम्मेदारी


नोएडा में इंजीनियर युवराज मेहता की गड्ढे में डूबने से हुई मौत के बाद प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इस मामले में हटाए गए सीईओ की जगह अब 2011 बैच के आईएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश को नोएडा अथॉरिटी का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। वह फिलहाल प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) के पद पर कार्यरत हैं और जल्द ही नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
पूर्व सीईओ डॉ. लोकेश एम को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। उन्हें जुलाई 2023 में नोएडा अथॉरिटी की कमान सौंपी गई थी
कृष्णा करुणेश मूल रूप से बिहार के निवासी हैं और एमए व एलएलबी की डिग्री धारक हैं। प्रशासनिक सख्ती और तेज-तर्रार कार्यशैली के लिए उनकी पहचान रही है। इससे पहले वह गाजियाबाद में एसडीएम और सीडीओ के पद पर तैनात रह चुके हैं। हापुड़ और बलरामपुर में जिलाधिकारी तथा कुशीनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। गोरखपुर के जिलाधिकारी रहते हुए उन्होंने कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई थी।
यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब इंजीनियर युवराज की मौत को लेकर प्राधिकरण और प्रशासन सवालों के घेरे में है। घटना के विरोध में लोगों ने मार्च निकाला था, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए।
सरकार ने एसआईटी का गठन किया है, जिसे पांच दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही तीन बिल्डरों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि बीते रविवार को कार सवार इंजीनियर युवराज की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)