• Sat. Jan 24th, 2026

मुंबई में रिहायशी इमारत पर फायरिंग के आरोप में अभिनेता कमाल आर खान गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने अभिनेता और स्वयंभू फिल्म समीक्षक कमाल आर खान (केआरके) को अंधेरी स्थित एक रिहायशी इमारत की ओर कथित रूप से चार राउंड फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस इमारत में लेखक-निर्देशक नीरज कुमार मिश्रा रहते हैं। अदालत ने खान को 27 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात उन्हें उनके स्टूडियो से हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान खान ने 18 जनवरी को अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करने की बात स्वीकार की। घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

फायरिंग के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पूछताछ में खान ने कथित तौर पर कहा कि उनका किसी को नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं था। उनका दावा है कि वह अपनी बंदूक की सफाई कर रहे थे और उसकी कार्यक्षमता जांचने के लिए गोली चलाई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने घर के सामने स्थित मैंग्रोव क्षेत्र की ओर निशाना साधा, जिसे वह सुरक्षित मान रहे थे।

हालांकि, उनका कहना है कि तेज हवा के कारण एक गोली दिशा बदलकर ओशिवारा स्थित एक इमारत से जा टकराई।

पुलिस के मुताबिक, संबंधित इमारत की दूसरी मंजिल पर नीरज कुमार मिश्रा और चौथी मंजिल पर मॉडल प्रतीक बैद रहते हैं। शुरुआत में पुलिस के पास आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं था, लेकिन जांच के दौरान कमाल आर खान की संलिप्तता सामने आई। मामले की आगे जांच जारी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)