• Sun. Jan 25th, 2026

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी से निकाला गया दुनिया का सबसे बड़ा एड्रेनल ट्यूमर

Report By : ICN Network

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ने रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल की है। यहां के चिकित्सकों ने 36 वर्षीय महिला से 18.2 x 13.5 सेंटीमीटर आकार का विशाल एड्रेनल ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला है, जो अब तक का सबसे बड़ा रोबोटिक रूप से निकाला गया एड्रेनल ट्यूमर है।

यह सर्जरी विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि ट्यूमर शरीर के तीन महत्वपूर्ण अंगों—इंफीरियर वेना कावा, लिवर और दाहिनी किडनी—के पास स्थित था और उनसे चिपका हुआ था। ऐसी स्थिति में इन अंगों को नुकसान पहुँचाए बिना ट्यूमर को निकालना अत्यंत कठिन कार्य था।

इस जटिल सर्जरी का नेतृत्व यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट विभाग के प्रमुख डॉ. पवन वासुदेवा ने किया। उनके साथ डॉ. नीरज कुमार और डॉ. अविषेक मंडल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एनेस्थीसिया टीम में डॉ. सुशील, डॉ. भव्या और डॉ. मेघा शामिल थे।

सर्जरी के दौरान ‘दा विंची’ रोबोट का उपयोग किया गया, जिसकी 3D विज़न और सटीकता ने इस जटिल प्रक्रिया को संभव बनाया। सर्जरी लगभग तीन घंटे तक चली और बिना किसी जटिलता के सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

सर्जरी के बाद रोगी की स्थिति स्थिर रही और उसे तीन दिन के भीतर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह उपलब्धि सफदरजंग अस्पताल की रोबोटिक सर्जरी में विशेषज्ञता और मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)