Report By : ICN Network
Lucknow News: लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक नए मेट्रो कॉरिडोर की घोषणा की है।
लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक और मेट्रो कॉरिडोर की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि चारबाग से वसंतकुंज तक मेट्रो परियोजना का प्रस्ताव पास कर प्रदेश सरकार ने इसे केंद्र को भेज दिया है। शहरी विकास मंत्रालय ने इस पर जानकारी मांगी है, और अब रेलवे से जवाब का इंतजार है। जैसे ही रेलवे अपनी स्वीकृति देगा, इस नए मेट्रो रूट पर काम शुरू हो जाएगा।
लखनऊ में 4 लेन के दो फ्लाईओवर्स के उद्घाटन और विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि शहर में रेलवे सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया और कहा कि नया उत्तर प्रदेश विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को एकता का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि जब 50-55 करोड़ लोग इस आयोजन में शामिल होंगे, तो यह राज्य की अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ देगा। उनके अनुमान के मुताबिक, महाकुंभ से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को करीब 3 लाख करोड़ रुपये का बढ़ावा मिला है।
दोनों फ्लाईओवर्स के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए। कार्यक्रम से पहले गडकरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने जानकारी दी कि लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर प्रदेश में जारी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।