अखिलेश के पांच तीखे सवाल: क्या बदलेगी समाज की सोच?
अखिलेश ने अपनी पोस्ट में पांच गंभीर सवालों के जरिए सरकार को कटघरे में खड़ा किया है:- जातिगत भेदभाव की गहरी मानसिकता: 5000 सालों से मन में बसी जातिगत सोच को मिटाने के लिए सरकार क्या ठोस कदम उठाएगी?
- वस्त्र और प्रतीकों का जातीय प्रदर्शन: कपड़ों, वेशभूषा और प्रतीक चिन्हों से होने वाले जाति-प्रदर्शन को खत्म करने की क्या योजना है?
- नाम से पहले जाति पूछने की आदत: किसी से मिलते ही उसकी जाति पूछने की मानसिकता को बदलने के लिए सरकार के पास क्या उपाय हैं?
- जातिगत अपमान और साजिश: घर धुलवाने जैसे जातिगत भेदभाव और झूठे आरोपों से बदनाम करने की साजिशों को रोकने की क्या रणनीति है?
- सामाजिक बदलाव की दिशा: सतही बदलावों से इतर, समाज में गहरे तक पैठ चुकी जातिगत सोच को उखाड़ने का क्या रोडमैप है?


