• Mon. Jan 20th, 2025

Maha Kumbh 2025 Fire: आग लगने पर सपा ने सरकार पर सवाल उठाए, सीएम योगी पर निशाना

Report By : ICN Network
डीएम रविन्द्र कुमार मंदार ने कहा कि कुंभ एरिया के सेक्टर 19 में गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी. किसी प्रकार की जनहानी की सूचना नहीं है, आग पर काबू पा लिया गया है

महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार (19 जनवरी) को आग लगने की घटना ने अफरा-तफरी मचा दी। यह आग सेक्टर 19 में लगी, जिससे मेला क्षेत्र में धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता था। आग के फैलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, लेकिन दमकल विभाग की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग की चपेट में कई टेंट जलकर खाक हो गए।

इस आग की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने से कई टेंट जल गए और आग तेजी से फैली। सपा ने भाजपा सरकार से अपील की कि राहत कार्यों को तेज किया जाए और किसी भी हताहत को बचाया जाए। इसके साथ ही सपा ने यह सवाल भी उठाया कि जो सीएम योगी मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं का ढिंढोरा पीट रहे थे, क्या वही व्यवस्था थी जो आज दिखी? सपा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने सिर्फ प्रचार किया है और सुरक्षा व्यवस्था राम भगवान के भरोसे छोड़ दी है।

इस हादसे पर प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मंदार ने कहा कि आग की घटना से कोई जनहानि नहीं हुई और आग पर काबू पा लिया गया है। शाम 4:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। वहीं, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर लिखा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग का दल घटनास्थल पर मौजूद है और श्रद्धालुओं की मदद की जा रही है। उन्होंने स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में बताया

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *