Report By : ICN Network
महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट को सूचित किया है कि प्रत्यर्पित गैंगस्टर अबू सलेम की समयपूर्व रिहाई पर विचार किया जा रहा है। सरकार ने कहा है कि सलेम ने नवंबर 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पित होने के बाद से अब तक 19 साल जेल में बिताए हैं। वहीं, सलेम के वकील का दावा है कि अच्छे आचरण के कारण उसे 25 साल की सजा पूरी हो चुकी है।
सलेम की याचिका के जवाब में महाराष्ट्र सरकार ने दो हलफनामे प्रस्तुत किए हैं। सरकार का कहना है कि सलेम की रिहाई पर निर्णय जल्द लिया जाएगा। हालांकि, राज्य सरकार ने सलेम के आपराधिक इतिहास और कई अपराधों का हवाला देते हुए उसकी समयपूर्व रिहाई का विरोध किया है।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई जून में निर्धारित की है।