• Sun. Mar 16th, 2025

महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या पर शरद पवार चिंतित, केंद्र सरकार से नीति बनाने की अपील

Report By : ICN Network

एनसीपी एसपी के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में बढ़ते किसान आत्महत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर ठोस नीति बनाने की अपील की है। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब महाराष्ट्र सरकार के राहत और पुनर्वास विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में 2,635 किसानों ने आत्महत्या की।

बारामती में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शरद पवार ने कहा, “मराठवाड़ा और विदर्भ से जो आंकड़े सामने आए हैं, वे बेहद चिंताजनक हैं। हम इस संबंध में सटीक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार को भी उचित नीति बनानी चाहिए।”

शरद पवार ने यह भी कहा कि कृषि क्षेत्र में इस समय बड़े बदलाव हो रहे हैं और जल्द ही कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का उपयोग गन्ने की खेती में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि AI तकनीक से खेती की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है, जिससे उत्पादन भी बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि कुछ शुगर फैक्ट्रियों के अधिकारी इस तकनीक को अपनाने पर विचार कर रहे हैं, और जल्द ही इस पर ठोस निर्णय लिया जाएगा।

इस दौरान जब जयंत पाटिल के अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल होने की अटकलों पर सवाल किया गया, तो शरद पवार ने कहा कि जयंत पाटिल पहले ही इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। हाल ही में जयंत पाटिल ने कहा था कि उनके बारे में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे उनके अजित पवार गुट में जाने की चर्चाएं तेज हो गई थीं। हालांकि, शुक्रवार को शरद पवार से मुलाकात के बाद जयंत पाटिल ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *