Report By : ICN Network (Maharashtra )
Maharashtra: 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक है। सभी पार्टी के नेता जनता को लुभाने के लिए उन्हें तोहफा देने में जुट गई है। इसी क्रम में लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पुरानी पेंशन योजना यानी ओपीएस को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर थे। जिसके बाद सरकार ने ये फैसला ले लिया।
ओपीएस को लेकर महाराष्ट्र स्टेट एम्प्लाइज कॉन्फ़ेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी विश्वास काटकर ने बताया कि सरकार के इस फैसले से राज्य के लगभग 26000 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा, जिनकी नौकरी साल 2005 के बाद लगी लेकिन ज्वाइनिंग लेटर बाद में मिला। ये फायदा सिर्फ इन्हीं कर्मचारियों को होगा। लगभग 9.5 लाख राज्य कर्मचारी हैं जो नवंबर 2005 से पहले सेवा में शामिल हुए थे और वे पहले से ही ओपीएस का लाभ उठा रहे हैं।
बता दें ओपीएस के अतंर्गत, एक सरकारी कर्मचारी को उसके अंतिम वेतन के 50 फीसदी के बराबर मासिक पेंशन दिया जाता है। साल 2005 में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया गया था।