- “आज की स्थिति मेरे लिए नई नहीं है। 1980 में चुनाव के बाद मैं जिस पार्टी का नेतृत्व कर रहा था, उसके 58 में से 6 विधायकों को छोड़कर सभी विधायकों ने पार्टी छोड़ दी।”
- “मैं जानता हूं कि शुरुआत से कैसे शुरुआत करनी है और पार्टी को एक बार फिर से खड़ा करूंगा।”
- “मुझे नहीं लगता कि मेरे परिवार में कोई विभाजन हुआ है।”
- ”चाहे 82 साल हो या 92. मैं अब भी असरदार हूं.”
- “ना थका हूं ना रिटायर हो गया हूं।”
