• Sun. Mar 30th, 2025

हेमंत की गिरफ्तारी के बाद भड़कीं ममता ने कहा- ‘मुझे जेल में डालेंगे तो मैं तोड़कर बाहर आ जाऊंगी…’

ByIcndesk

Feb 2, 2024
Report By : ICN Network (Political News)

ED ने हेमंत सोरेन को बुधवार को लगभग साढ़े सात घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी उन्हें हिरासत में लेकर रात सवा आठ बजे CM हाउस से राजभवन पहुंची, जहां हेमंत सोरेन ने इस्तीफा सौंप दिया। हेमंत की गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भले ही उन्हें जेल में डाल दिया जाए, लेकिन वह बीजेपी विरोधी लड़ाई से एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगी। नदिया जिले के शांतिपुर के सरकारी सेवा कार्यक्रम से विभिन्न तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि ”भले ही आप मुझे जेल में डाल दें, मैं जेल तोड़कर बाहर आ जाऊंगी।”

संबोधित करते हुए बिना नाम लिए ममता बनर्जी ने कहा कि ‘क्या हम सभी चोर हैं? और आप साधुजन? जमींदार, सभी चोरों का जोतदार। खाली घड़ा ज्यादा बजता है। पांचों उंगलियां बराबर नहीं होतीं। इसलिए तुम्हें अपने हाथ काटने पड़ेंगे?” पार्टी की ओर से उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। लेकिन यह कहता है कि पूरी तृणमूल ‘चोरों का समूह’ है, ऐसा नहीं है। यदि कोई राजनीतिक दल लगातार सत्ता में रहता है, तो कुछ ‘गंदगी’ प्रवेश कर जाती है। ऐसा कई राजनेता कहते हैं।

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोयला और गाय तस्करी को लेकर बीएसएफ और बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि ”गौ तस्करी, कोयला तस्करी – जो कुछ भी हो रहा है वह तृणमूल के नाम पर हो रहा है। सीमा पार से गायों की तस्करी की जा रही है। वहां बीएसएफ का पहरा है। कोयला कौन देखता है? सीआईएसएफ। किसकी एजेंसी? केंद्र के कोल इंडिया किसकी? केंद्र के सब तुम्हारा !

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *