• Sat. Jan 24th, 2026

UP: हॉस्टल की खस्ताहाल व्यवस्था पर आवाज उठाई तो वार्डन ने एमबीबीएस छात्र को रॉड से पीटा, कैंपस में बवाल

बाराबंकी में शुक्रवार को एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में अव्यवस्था और खराब भोजन की शिकायत करना एक एमबीबीएस छात्र को भारी पड़ गया। आरोप है कि शिकायत लेकर पहुंचे छात्र के साथ चीफ वार्डन ने मारपीट की। घटना का वीडियो सामने आने के बाद छात्रों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया।

पीड़ित छात्र के मुताबिक, वह हॉस्टल की बदहाल स्थिति और घटिया खाने की शिकायत लेकर चीफ वार्डन से मिलने गया था। वहां वार्डन ने पहले अभद्र व्यवहार किया और विरोध करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड और डंडों से उसकी पिटाई कर दी।

यह मामला सफेदाबाद स्थित मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केएनएस मेडिकल कॉलेज) का है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि छात्र को कॉलेज परिसर में दौड़ाकर पीटा गया। बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य छात्रों को भी गालियां दी गईं और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद माहौल और गरमा गया।

घटना से नाराज छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि हॉस्टल में लंबे समय से भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब है और साफ-सफाई की स्थिति भी दयनीय है। शिकायत करने वाले छात्रों को दबाव और प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है।

सूचना मिलने पर नगर कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि छात्र वार्डन की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

बढ़ते विरोध के बीच कॉलेज की डायरेक्टर मधुलिका सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि आरोपी चीफ वार्डन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और जल्द ही नए वार्डन की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद छात्रों का प्रदर्शन शांत हुआ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)