यूपी के बहराइच में स्थित इंडो नेपाल सीमा पर अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। इंडो नेपाल बॉर्डर पर सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर रखी गई है साथ साथ बॉर्डर से सटे गांव में बनी ग्राम सुरक्षा सिमितियों और वहां के सभ्रांत लोगो से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मीटिंग करके किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल एसएसबी या पुलिस को देने की अपील की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी की अध्यक्षता में एसएसबी कंपनी हेड क्वार्टर बलईगांव में एसएसबी कमांडेंट 59 बटालियन व सहायक कमांडेंट तथा एपीएफ के अधिकारियों, नेपाल पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ, क्षेत्राधिकारी नानपारा के साथ बॉर्डर स्थित आसपास की ग्रामसभा के ग्राम प्रधानाे, संभ्रांत व्यक्तियों तथा ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ आगामी 22 जनवरी तथा 26 जनवरी के परिप्रेक्ष्य में कैंप पर मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल पुलिस व एसएसबी के साथ जॉइंट पेट्रोलिंग भी की गई है।