यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद अपनी पत्नी के साथ एक कार्यकर्म मे मौजूद थे तभी अचानक उनकी पत्नी मंच पर गिर गयी उनको कानपुर के कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में भरती कराया गया है जैसे ही इसकी सूचना कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल को लगी तो हड़कंप मच गया जब वीआईपी मूवमेंट की खबर स्टाफ को मिली। यह पता चला कि मंत्री संजय निषाद की पत्नी को हार्ट अटैक हुआ है। कार्डियोलॉजी के निदेशक, सीनियर हार्ट सर्जन डॉक्टर राकेश कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि संजय निषाद की पत्नी के सभी टेस्ट कराए गए हैं।
डॉक्टर वर्मा ने बताया कि उनके टेस्ट में नॉन स्पेसिफिक चेस्ट पेन पाया गया है, शुगर का स्तर बढ़ा हुआ है और उन्हें अक्सर की समस्या पहले से है, जिसका ऑपरेशन भी हो चुका है। अचानक तबियत खराब होने और अटैक के लक्षण दिखने पर यह पता चला कि गर्मी और उमस भी इस तबियत खराब होने का कारण हो सकती है, क्योंकि हिट इंडेक्स लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते उमस भी हो रही है। डॉक्टर ने बताया कि उमस भी तबियत खराब होने का कारण हो सकती है।फिलहाल, उन्हें कुछ घंटों तक अस्पताल में रखा जाएगा, इसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वहीं, संजय निषाद अपनी पत्नी को अस्पताल में एडमिट कराकर पार्टी के कार्यक्रम में चले गए हैं और उनके बेटे अस्पताल में कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद हैं।