• Mon. Oct 13th, 2025

Mission Shakti 5.0: गौरांगी ने संभाली एक दिन की बीडीओ की कमान, बनीं प्रेरणा की मिसाल

गौरांगी ने संभाली एक दिन की बीडीओ की कमानगौरांगी ने संभाली एक दिन की बीडीओ की कमान
Mission Shakti 5.0 के तहत गौतमबुद्ध नगर में महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और प्रेरणादायक कदम उठाया गया। दादरी ब्लॉक के बीडीओ कार्यालय में आयोजित एक अनूठे कार्यक्रम में मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की होनहार छात्रा गौरांगी को “एक दिन की ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ)” बनने का गौरव प्राप्त हुआ।

जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के कुशल मार्गदर्शन और जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गौरांगी ने आत्मविश्वास के साथ कार्यभार संभाला। उन्होंने न केवल कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए, बल्कि ब्लॉक कार्यालय की कार्यप्रणाली को भी उत्सुकता के साथ समझा। उनकी नेतृत्व क्षमता और जिज्ञासा ने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग की ओर से वन स्टॉप सेंटर मैनेजर रिंकी रानी, हब टीम की डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी और ब्लॉक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा बालिकाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और नेतृत्व के लिए प्रेरित करने हेतु ऐसे नवाचारपूर्ण आयोजन निरंतर किए जा रहे हैं, जो नई पीढ़ी में आत्मविश्वास और जागरूकता का संचार कर रहे हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *