• Thu. Mar 28th, 2024

MIW vs GGT: हरमनप्रीत की तूफानी पारी ने, WPL के पहले मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 143 रनों से हराया

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की धमाकेदार शुरुआत हुई है. महिला क्रिकेट के इस नए युग के उदय का गवाह डीवाई पाटिल स्टेडियम बना जहां मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 64 रनों पर समेटते हुए 143 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 65 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया और फिर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजों को धराशायी करते हुए ओपनिंग मैच में बड़ी जीत दर्ज की.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत खराब रही जब यास्तिका केवल एक रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद मैथ्यूज ने नेट साइवर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 69 रन पहुंचाया. इसी स्कोर पर साइवर आउट हो गईं. इसके बाद 47 रन बनाकर मैथ्यूज आउट हो गईं. विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत क्रीज पर आईं और आते ही उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए.

गुजरात की करारी हार
हरमनप्रीत ने 30 गेंदों पर विस्फोटक 65 रन बनाए. उन्होंने कुल 14 चौके लगाए. उन्होंने लगाातर 7 चौके जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं अमेलिया केर ने नाबाद 45 रन बनाए. मुंबई ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात की टीम 15.1 ओवरों में 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. मुंबई के लिए साइक इशाक ने 4 विकेट झटके. जबकि अमेलिया और नेट साइवर ने 2-2 विकेट झटके. गुजरात के केवल दो बैटर दहाई में पहुंच सके. हेमलता 29 रन बनाकर नॉट आउट रहीं जबकि मोनिका पटेल ने 10 रन बनाए.

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *