हरमनप्रीत ने 30 गेंदों पर विस्फोटक 65 रन बनाए. उन्होंने कुल 14 चौके लगाए. उन्होंने लगाातर 7 चौके जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं अमेलिया केर ने नाबाद 45 रन बनाए. मुंबई ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात की टीम 15.1 ओवरों में 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. मुंबई के लिए साइक इशाक ने 4 विकेट झटके. जबकि अमेलिया और नेट साइवर ने 2-2 विकेट झटके. गुजरात के केवल दो बैटर दहाई में पहुंच सके. हेमलता 29 रन बनाकर नॉट आउट रहीं जबकि मोनिका पटेल ने 10 रन बनाए.
MIW vs GGT: हरमनप्रीत की तूफानी पारी ने, WPL के पहले मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 143 रनों से हराया
हरमनप्रीत ने 30 गेंदों पर विस्फोटक 65 रन बनाए. उन्होंने कुल 14 चौके लगाए. उन्होंने लगाातर 7 चौके जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं अमेलिया केर ने नाबाद 45 रन बनाए. मुंबई ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात की टीम 15.1 ओवरों में 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. मुंबई के लिए साइक इशाक ने 4 विकेट झटके. जबकि अमेलिया और नेट साइवर ने 2-2 विकेट झटके. गुजरात के केवल दो बैटर दहाई में पहुंच सके. हेमलता 29 रन बनाकर नॉट आउट रहीं जबकि मोनिका पटेल ने 10 रन बनाए.