चोट के कारण मोहम्मद शमी हुए बाहर भारत को लगा एक बड़ा झटका
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारत को तगड़ा झटका लग गया है |भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाथ में चोट के कारण बांग्लादेश वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं | वास्तव में वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से होने जा रही है बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे | उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और वह टीम के साथ एक दिसंबर को बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गए |