• Thu. Oct 16th, 2025

नोएडा: 200 से अधिक कुश्तियां हुईं संपन्न

नोएडा। नयाबांस सेक्टर-15 स्थित ऋषिपाल क्रीड़ा स्थल पर बृहस्पतिवार को 31वां अखिल भारतीय ऋषिपाल विशाल दंगल संपन्न हुआ। दंगल की मुख्य 1.01 लाख की कुश्ती अनिरुद्ध ने जीती। वहीं, महिला वर्ग में मानशी भड़ाना अव्वल रही। 200 से अधिक कुश्तियां संपन्न हुई। दंगल स्वर्गीय ऋषिपाल आर्य की स्मृति में हर वर्ष आयोजित किया जाता है जिसका उद्देश्य युवा पहलवानों में ग्रामीण खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है। दंगल के दौरान जय बजरंगबली और भारत माता की जय के नारों से पूरा अखाड़ा गूंज उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे से शुरू हुआ। इस बार की ऋषिपाल केसरी टाइटल कुश्ती 80 किलो वर्ग से ऊपर के पहलवानों के बीच खेली गई। छत्रसाल स्टेडियम के अनिरुद्ध ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1,01,000 रुपये का पहला इनाम जीता। साथ ही उपविजेता रहे छत्रसाल स्टेडियम के सत्येंद्र मलिक को 51,000, तीसरे स्थान पर नेवी अखाड़ा के प्रदीप पूनिया को 21,000 तथा चौथे स्थान पर लीलू अखाड़ा के रोहित को 11,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

दंगल में कुल 64 टाइटल कुश्तियां हुईं और विभिन्न वर्गों में 6 लाख रुपये से अधिक के पुरस्कार वितरित किए गए। महिला वर्ग की 10 कुश्तियों में मानशी भड़ाना ने 11,000 रुपये का पुरस्कार जीतकर दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, बाल पहलवानों की 100 से अधिक कुश्तियां हुईं जिनमें नई पीढ़ी के पहलवानों ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर 200 से अधिक कुश्तियां लड़ी गईं और 100 से अधिक पहलवानों ने इसमें हिस्सा लिया।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *