कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे से शुरू हुआ। इस बार की ऋषिपाल केसरी टाइटल कुश्ती 80 किलो वर्ग से ऊपर के पहलवानों के बीच खेली गई। छत्रसाल स्टेडियम के अनिरुद्ध ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1,01,000 रुपये का पहला इनाम जीता। साथ ही उपविजेता रहे छत्रसाल स्टेडियम के सत्येंद्र मलिक को 51,000, तीसरे स्थान पर नेवी अखाड़ा के प्रदीप पूनिया को 21,000 तथा चौथे स्थान पर लीलू अखाड़ा के रोहित को 11,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। दंगल में कुल 64 टाइटल कुश्तियां हुईं और विभिन्न वर्गों में 6 लाख रुपये से अधिक के पुरस्कार वितरित किए गए। महिला वर्ग की 10 कुश्तियों में मानशी भड़ाना ने 11,000 रुपये का पुरस्कार जीतकर दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, बाल पहलवानों की 100 से अधिक कुश्तियां हुईं जिनमें नई पीढ़ी के पहलवानों ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर 200 से अधिक कुश्तियां लड़ी गईं और 100 से अधिक पहलवानों ने इसमें हिस्सा लिया।
नोएडा: 200 से अधिक कुश्तियां हुईं संपन्न

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे से शुरू हुआ। इस बार की ऋषिपाल केसरी टाइटल कुश्ती 80 किलो वर्ग से ऊपर के पहलवानों के बीच खेली गई। छत्रसाल स्टेडियम के अनिरुद्ध ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1,01,000 रुपये का पहला इनाम जीता। साथ ही उपविजेता रहे छत्रसाल स्टेडियम के सत्येंद्र मलिक को 51,000, तीसरे स्थान पर नेवी अखाड़ा के प्रदीप पूनिया को 21,000 तथा चौथे स्थान पर लीलू अखाड़ा के रोहित को 11,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। दंगल में कुल 64 टाइटल कुश्तियां हुईं और विभिन्न वर्गों में 6 लाख रुपये से अधिक के पुरस्कार वितरित किए गए। महिला वर्ग की 10 कुश्तियों में मानशी भड़ाना ने 11,000 रुपये का पुरस्कार जीतकर दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, बाल पहलवानों की 100 से अधिक कुश्तियां हुईं जिनमें नई पीढ़ी के पहलवानों ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर 200 से अधिक कुश्तियां लड़ी गईं और 100 से अधिक पहलवानों ने इसमें हिस्सा लिया।