• Sat. Jan 24th, 2026

मुंबई के ओशिवरा में राइटर-डायरेक्टर और मॉडल के घर फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

मुंबई के ओशिवरा इलाके में एक राइटर-डायरेक्टर और स्ट्रगलिंग मॉडल के घर गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया है। यह फायरिंग ओशिवरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली नालंदा सोसायटी में शाम के समय हुई, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने इमारत की ओर गोली चलाई और मौके से फरार हो गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, नालंदा सोसायटी की दूसरी मंजिल पर रहने वाले Neeraj Kumar Mishra (45) पेशे से राइटर-डायरेक्टर हैं, जबकि चौथी मंजिल पर रहने वाले Prateek Baid (29) एक स्ट्रगलिंग मॉडल हैं। फायरिंग के बाद दूसरी और चौथी मंजिल के फ्लैट्स में गोली लगने के निशान पाए गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही Oshiwara Police Station की टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू की। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फायरिंग किसने की और उसका मकसद क्या था।
डीसीपी जोन-9 Dikshit Gedam ने बताया कि नालंदा बिल्डिंग की दूसरी और चौथी मंजिल के फ्लैट में एक-एक गोली मिली है और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। वहीं, मुंबई पुलिस के वेस्ट रीजन के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त Paramjit Singh Dahiya ने कहा कि मौके से दो प्रोजेक्टाइल बरामद किए गए हैं और दीवार व लकड़ी के केस पर गोली के निशान मिले हैं।
पुलिस इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)