• Sat. Jan 24th, 2026

Mumbai University: मुंबई यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित, छात्रों के लिए बड़ी खबर; नया शेड्यूल जारी

मुंबई यूनिवर्सिटी के हजारों छात्रों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। यूनिवर्सिटी ने अपनी आगामी परीक्षाओं को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इसके पीछे तकनीकी और प्रशासनिक कारण बताए गए हैं, साथ ही छात्रों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई है। यह पहला मौका नहीं है जब इस सत्र में परीक्षाएं टली हों—पहले भी कई बार तारीखों में बदलाव किया जा चुका है। अब यूनिवर्सिटी ने संशोधित (रिवाइज्ड) टाइमटेबल जारी कर दिया है, ताकि छात्रों को तैयारी में किसी तरह की उलझन न हो।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं टालने की मुख्य वजह जिला परिषद चुनाव हैं। चुनावी प्रक्रिया के चलते बड़ी संख्या में कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, जिससे तय समय पर परीक्षाएं कराना कठिन हो जाता है। इसी को देखते हुए छात्रों की सुविधा और परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
जो परीक्षाएं 14 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली थीं, उन्हें अब आगे खिसका दिया गया है। पुराना शेड्यूल अब मान्य नहीं रहेगा। नई तारीखें इस प्रकार हैं—
14 जनवरी 2026 की परीक्षाएं अब 17 फरवरी 2026 को होंगी
15 जनवरी 2026 की परीक्षाएं अब 18 फरवरी 2026 को
16 जनवरी 2026 की परीक्षाएं अब 20 फरवरी 2026 को
कुछ पेपर 21 फरवरी 2026 को आयोजित किए जाएंगे
पहले नगर निगम चुनाव के बाद परीक्षाएं 4 से 7 फरवरी के बीच प्रस्तावित थीं, लेकिन जिला परिषद चुनावों के कारण इन्हें और आगे बढ़ाया गया है।
छात्रों के लिए जरूरी निर्देश:
पुराने एडमिट कार्ड पर दी गई तारीखें अब मान्य नहीं हैं, उन्हें नजरअंदाज करें।
यूनिवर्सिटी जल्द ही नया संशोधित एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर अपलोड करेगी।
छात्र अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए पोर्टल से नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
नया परीक्षा शेड्यूल भी वेबसाइट पर उपलब्ध है—तुरंत चेक करें।
यूनिवर्सिटी का कहना है कि चुनावी और प्रशासनिक कारणों से परीक्षाएं स्थगित की गई हैं, लेकिन छात्रों की पढ़ाई पर न्यूनतम असर पड़े, इसके लिए समय रहते नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें और तैयारी जारी रखें। यूनिवर्सिटी छात्रों की सुविधा का पूरा ध्यान रख रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)