Report By : ICN Network
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शुक्रवार और शनिवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की कार्यप्रणाली की समीक्षा करेंगे। इस दो दिवसीय दौरे के दौरान वे विभिन्न विभागों के कार्यों का आकलन करेंगे और प्रगति रिपोर्ट भी लेंगे। तीनों प्राधिकरणों ने समीक्षा बैठक के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
सुबह 11 बजे से नोएडा प्राधिकरण में बैठक शुरू होगी। इसमें औद्योगिक, आवासीय, संस्थागत, ग्रुप हाउसिंग समेत अन्य विभागों की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। मंत्री संबंधित विभागों की लंबित व सक्रिय परियोजनाओं की स्थिति की जानकारी लेंगे।
बैठक में लैंड बैंक की स्थिति और बिल्डर-खरीदार विवादों पर भी सवाल उठाए जा सकते हैं। खासकर अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को लागू किए जाने के बाद भी जिन मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, उन पर मंत्री की विशेष नजर रहेगी।
करीब दोपहर 2 बजे नंदी ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे, जहां 2:30 बजे से समीक्षा बैठक शुरू होगी। यहां शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही प्रमुख विकास योजनाओं, बिल्डर प्रोजेक्ट्स, औद्योगिक परियोजनाओं और निवेश को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सभागार में आयोजित की जाएगी।
शनिवार सुबह 11 बजे यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी। इसमें चल रही परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी और अधिकारियों से सीधे सवाल-जवाब किए जाएंगे।