Report By : ICN Network
नोएडा के डिफॉल्टर बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 के तहत बकाया बिल जमा करने वालों को विशेष छूट देने की घोषणा की है। उपभोक्ता 1 जुलाई से 31 जुलाई तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
अधिशासी अभियंता अमित चौधरी के मुताबिक, वे उपभोक्ता जिन्होंने योजना में पंजीकरण तो कराया था लेकिन समय पर बकाया या किस्त की राशि नहीं जमा कर पाए, उन्हें अब एक और मौका दिया गया है। इस दौरान उपभोक्ता को बकाया राशि के साथ 1,000 रुपये या देय छूट की 10 प्रतिशत राशि (जो अधिक हो) कम करके भुगतान करना होगा।
जेवर डिवीजन में अब तक ऐसे करीब 4,000 उपभोक्ताओं की पहचान की गई है जिन्होंने पंजीकरण कराया लेकिन भुगतान नहीं किया। विभाग अब ऐसे उपभोक्ताओं से संपर्क कर उन्हें पुनः योजना से जोड़ने की कोशिश कर रहा है, जिससे अधिक से अधिक राजस्व की वसूली हो सके।
फिलहाल पोर्टल के संचालन में कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन जैसे ही ये सामान्य होंगी, उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा।