• Fri. Sep 19th, 2025

Nepal New Govt: नेपाल की नई शुरुआत, सुशीला कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी हार्दिक बधाई

सुशीला कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्रीसुशीला कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री
Nepal New Govt: नेपाल में एक नए युग का आगाज़ हुआ है, जहां पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की ने 12 सितंबर, 2025 को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। इस ऐतिहासिक क्षण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में पड़ोसी देश के प्रति अपनी अटूट मित्रता और समर्थन जताया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच X पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर माननीय सुशीला कार्की जी को हार्दिक बधाई। नेपाल के भाइयों और बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूर्णतः प्रतिबद्ध है।” उन्होंने नेपाली भाषा में भी अपनी भावनाओं को व्यक्त कर दोनों देशों के बीच गहरे रिश्तों को रेखांकित किया।

भारत की प्रशंसक सुशीला कार्की की सशक्त छवि
सुशीला कार्की को भारत का करीबी समर्थक माना जाता है, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को चीन का समर्थक कहा जाता था। शपथ ग्रहण से पहले सुशीला ने पीएम नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि वह उनकी नेतृत्व शैली और दृढ़ निश्चय से बेहद प्रभावित हैं। उनकी यह टिप्पणी दोनों देशों के बीच सहयोग और विश्वास को और मजबूत करने का संकेत देती है।

GenZ के जोश ने लिखा नया अध्याय
केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद नेपाल में लंबे समय तक चली राजनीतिक अनिश्चितता का अंत हुआ, जब 73 वर्षीय सुशीला कार्की को नेतृत्व की कमान सौंपी गई। GenZ प्रदर्शनकारियों ने उनके नाम का प्रस्ताव सेना प्रमुख को सौंपा था, जिसे अंततः स्वीकार कर लिया गया। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शुरू में संवैधानिक बाधाओं का हवाला देते हुए इस पर विचार करने की बात कही थी, क्योंकि नेपाल का संविधान पूर्व जजों को राजनीतिक पद संभालने की अनुमति नहीं देता। लेकिन युवा आंदोलनकारियों के दबाव और जनता की मांग के आगे उन्हें झुकना पड़ा, और सुशीला कार्की ने 12 सितंबर को शपथ ली।

सुशीला कार्की ने सुनीं GenZ की पुकार, लागू कीं ये प्रमुख मांगें
सुशीला कार्की ने GenZ प्रदर्शनकारियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जो नेपाल के भविष्य को नई दिशा देंगे:

  1. लोकतंत्र की ओर कदम: 6 से 12 महीनों के भीतर नए सिरे से चुनाव कराने का वादा।
  2. संसद भंग, नई कमान: नेपाल की संसद को भंग कर सुशीला कार्की के हाथों में देश की बागडोर।
  3. सर्वसमावेशी सरकार: नागरिकों और सेना के प्रतिनिधियों को शामिल कर एक समावेशी सरकार का गठन।
  4. पारदर्शिता की मांग: पुराने दलों और नेताओं की संपत्ति की जांच के लिए एक सशक्त न्यायिक आयोग का गठन।
  5. न्याय का वचन: आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच, ताकि प्रभावितों को इंसाफ मिले।
सुशीला कार्की के नेतृत्व में नेपाल एक नए दौर की ओर बढ़ रहा है, जहां युवा शक्ति, न्याय और पारदर्शिता की मांगें केंद्र में हैं। भारत और नेपाल के बीच मित्रता का यह नया अध्याय दोनों देशों के लिए समृद्धि और शांति का संदेश लेकर आया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *