• Thu. Jan 29th, 2026

Noida: लोकल टू ग्लोबल में बदलने के लिए नेटवर्किंग मीट

वोकल फॉर लोकल को बदलने के लिए आयोजन, लोकल टू ग्लोबल में बदलने के लिए नेटवर्किंग मीट मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री राकेश सचान, मंत्री का NAEC के अध्यक्ष ललित ठुकराल ने किया स्वागत नोएडा और देश विदेश के कपड़ा व्यापारी हुए शामिल, सांसद महेश शर्मा और अधिकारी भी रहे मौजूदमंत्री राकेश सचान ने व्यापारियों को संबोधित किया, ‘योगी सरकार में छोटे व्यापारियों को काम मिला’‘सरकार ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दिया’, आज लोकल टू ग्लोबल की तैयारी है

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )