• Sun. Jul 20th, 2025

NIA की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली और हिमाचल में छापेमारी, ‘डंकी रूट’ से विदेश भेजने के आरोप में दो गिरफ्तार

Report By : ICN Network

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी कर मानव तस्करी से जुड़े एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कथित तौर पर ‘यूएस डंकी रूट’ के जरिए लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजने की साजिश में शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धर्मशाला (जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) निवासी सन्नी उर्फ सन्नी डोंकर और रोपड़ (पंजाब) निवासी शुभम संधाल उर्फ दीप हुंडी के रूप में हुई है। दोनों वर्तमान में दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में रह रहे थे और मार्च में गिरफ्तार किए गए गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी के करीबी बताए जा रहे हैं।

जांच में सामने आया है कि सन्नी ने मास्को की एक युवती से विवाह किया है और उनकी एक छह साल की बेटी भी है। सन्नी पिछले सात वर्षों में कई बार अपनी पत्नी के साथ विदेश यात्रा कर चुका है। एनआईए के अनुसार, उसने अपनी पत्नी की मदद से कई लोगों को डंकी रूट के ज़रिए विदेश भेजने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये वसूले।

सन्नी पर सिर्फ मानव तस्करी ही नहीं, बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोप भी लगे हैं। एनआईए ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है:धारा 143 – मानव तस्करी, धारा 238 – अपराध छिपाने के लिए झूठी जानकारी देना,धारा 318 – धोखाधड़ी,धारा 61(2) – आपराधिक साजिश

साथ ही, पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है।

एनआईए मामले की गहन जांच में जुटी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *