• Sun. Jan 19th, 2025
Kushinagar: नकली नोटों की बरामदगी मामले की जांच करने राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए कुशीनगर आएगी। टीम मामले की संवेदनशीलता के आधार पर तय करेगी कि प्रकरण की जांच वह स्वयं करेगी या फिर यह जिम्मेदारी जिले की पुलिस के पास ही रहेगी। माना जा रहा कि जल्द ही दिल्ली से यहां आकर टीम अपनी कार्रवाई शुरू कर देगी।

वहीं अगर नकली नोट विशिष्ट की जगह सामान्य या औसत दर्जे का पाया गया तो इसकी जांच जिले की पुलिस ही करेगी। दरअसल, नकली नोट के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश की बात सामने आती रही है। इसके जरिये देश विरोधी शक्तियां देश की अर्थ-व्यवस्था को प्रभावित करने का कार्य करतीं हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी एक सप्ताह के भीतर यहां आ सकती है। बरामद नोटों की गहराई से छानबीन कर टीम प्रकरण की संवेदनशीलता पता करेगी। अगर नकली नोटों की छपाई विशिष्ट तरीके से की गई है यानी असली-नकली में भेद कर पाना आम लोगों के लिए कठिन है। या फिर नकली नोट के पीछे विदेशी साजिश की बात सामने आती है तो टीम इसे संवेदनशील मान कर जांच का कार्य अपने जिम्मे ले लेगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *