• Fri. Aug 29th, 2025

Nikki Murder Case: परिजनों से मिले पुलिस कमिश्नर, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

परिजनों से मिले पुलिस कमिश्नरपरिजनों से मिले पुलिस कमिश्नर
Nikki Murder Case: चर्चित निक्की हत्याकांड मामले में अब कार्रवाई की रफ्तार तेज होती नजर आ रही है। शुक्रवार को पीड़िता निक्की के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई। मुलाकात के दौरान सीपी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी ताकि कानूनी प्रक्रिया में देरी न हो।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी। इससे दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की प्रक्रिया पूरी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून के तहत आरोपियों को हर हाल में कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को यह भी बताया कि अब तक की जांच में मजबूत सबूत जुटाए गए हैं, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

निक्की के परिजनों ने कहा कि वे न्याय मिलने तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। पीड़िता के पिता भिखारी ने भावुक होते हुए बताया कि बेटी की मौत ने उनके परिवार को तोड़कर रख दिया है, लेकिन जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, वे चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस और न्यायपालिका मिलकर इस मामले में त्वरित न्याय सुनिश्चित करेगी। परिजनों का कहना है कि निक्की की हत्या ने समाज को हिला कर रख दिया है और अब जरूरत है कि दोषियों को कड़ी सजा देकर न्याय का उदाहरण पेश किया जाए।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *