Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
नोएडा के लिए 2024-25 वित्तीय बजट पास कर दिया है। ये बजट करीब सात हजार करोड़ रुपए का है। इसकी औपचारिक बैठक होना अभी बाकी है। बजट की फाइल आईडीसी और नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन के पास दी गई। इसे मंजूरी मिलते ही विकास और अनुरक्षण कार्यों के लिए टेंडर जारी किए जा रहे है।
वित्तीय बैठक 16 जून को होनी थी। लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया था। इस बैठक में 36 एजेंडा रखे जाने थे। इसको लेकर तीन बार रिव्यू बैठक भी की गई। हालांकि बाद में सिर्फ वित्तीय बजट की फाइल ही आईडीसी के सामने लाई गई। जिस पर उन्होंने मुहर लगा दी। ये बैठक मार्च में हो जानी चाहिए थी लेकिन आचार संहिता के चलते नहीं हो सकी। इस बजट में सिविल, इलेक्ट्रिकल एंड मेंटेनेंस, हार्टिकल्चर, जमीन अधिग्रहण, न्यू नोएडा, जनस्वास्थ्य विभाग से संबंधित विकास कार्यों के बजट को पास किया गया।
अधिकारी ने बताया कि ये बाकी एजेंडा की रूपरेखा के लिए बैठक की जाएगी। ये बैठक आगामी सप्ताह में हो सकती है। बता दे नोएडा के विकास के लिए हर साल वित्तीय बजट पास किया जाता है। विगत वर्ष 2023-24 में 6920 करोड़ का बजट पास किया गया था। 2022-23 में 4880.62 करोड़ का बजट था। इसी का आकलन करते हुए 2024-25 का बजट बनाया गया।