• Thu. Apr 25th, 2024

Noida : 50 स्कूलों पर DM ने ठोका एक-एक लाख का जुर्माना, आदेश न माना तो देने होंगे 5 लाख, जाने क्या है मामला…

Education : UP के (Noida) में स्थित 50 स्कूलों पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। बताया जा रहा है कि यह आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है। इसके साथ ही आदेश का पालन न करने पर स्कूलों पर 5 लाख का जुर्माना और लगाने की चेतावनी भी दी गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी स्कूल कोरोना काल सत्र 2021-22 में ली गई फीस का 15 प्रतिशत अभिभावकों को वापस करेंगे। निर्देश के बाद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा था।

“Manish Kumar Verma” I.A.S , Gautam Buddh Nagar Noida( U.P.)

वहीं, अब जिन स्कूलों ने द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया गया है उन पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल 50 से अधिक ऐसे स्कूल है जिन्होंने अभी तक फीस का 15 प्रतिशत अभिभावकों को वापस नहीं किया है। जिसके बाद अब ऐसे सभी स्कूलों पर एक लाख रुपए जुर्माना लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक स्कूलों को फीस का 15 प्रतिशत लौटाने के लिए एक महीने का समय दिया गया है। ऐसे में अगर स्कूल इस आदेश का पालन नहीं करते है तो उन स्कूलों पर दोबारा 5 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा। कुछ स्कूलों ने जवाब में कहा है कि कोरोना काल में उन्होंने अभिभावकों को स्वयं अपनी तरफ से 20 से 30 प्रतिशत की छूट दी थी, ऐसे में उस छूट को न्यायालय के आदेश में शामिल किया जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी ने शासन को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने शासन को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। बता दें कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही सभी स्कूल अभिभावकों को फीस लौटा देंगे।

India Core News

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *