Report By : ICN Network
नोएडा के सेक्टर 63 स्थित गारमेंट फैक्टरी में अचानक आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का माल जलकर नष्ट हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो यूनिटों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि घटना के समय फैक्टरी में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग के अधिकारी आग के कारणों की जांच कर रहे हैं।
आग नोएडा के सेक्टर-63 में स्थित गिन्नी एक्सपोर्ट नामक गारमेंट फैक्टरी के बैकयार्ड में सुबह लगी। यहां पैकिंग सामग्री के गत्तों के कारण आग तेजी से फैली और पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस और फायर विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर वाहन पहुंच गए और आग बुझाने का काम शुरू किया। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि फायर बिग्रेड की दो यूनिटों ने एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
सीएफओ ने बताया कि जिस समय आग लगी, उस वक्त फैक्टरी में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, आग कैसे लगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। इसकी जांच की जा रही है और नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।