Noida : जाने कितने ही लोग अपने घर के सपने को सच करने के लिए अपनी ज़िन्दगी भर की जमा पूंजी लगा देते हैं मगर नॉएडा एनसीआर के लोगों का घर बनाने या लेने का सपना किसी खौफनाक मंज़र से काम नहीं होता , क्योंकि जाने कितने लोग बिल्डर की धोखाधड़ी और फ्रॉड के शिकार है। हम आपको बताना चाहते हैं की आप या आपकी पहचान का कोई भी व्यक्ति यूपी गौतमबुद्धनगर के नोएडा में फ्लैट लेकर अगर बुरी तरह फंस गया है यानी वह बिल्डर के धोखे में आकर अपना घर खो चुका है, तो वो निराश न हो उनके भी मदद हो सकती है या यूँ कहें उनके पास एक रास्ता है . इसके लिए उनको उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (UP RERA) में शिकायत देनी होगी. आइए हम आपको बताते हैं शिकायत का स्टेप बाई स्टेप तरीका.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निवासी दिनकर पांडेय फ्लैट बायर समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. वह यूपी के भी जानकार हैं. दिनकर बताते हैं कि यूपी रेरा में शिकायत करने के लिए पहले www.up-rera.in पर जाना होगा. वहां जाकर अपना यूजर आईडी बनानी होगी. उसके बाद कंप्लेन पर क्लिक करना होता है. उसके बाद वहां पर आपसे कंसोलेशन में जाने की बात पूछी जाती है. अगर आप बिल्डर से बातचीत करना चाहते हैं, तो एक टेबल पर बैठ कर मध्यस्थता की जाती है. अगर ये नहीं चाहते तो आगे बढ़ना है. इसमें आपसे फ्लैट के बुकिंग का समय, पैसा सब पूछेंगे. ये सारी डिटेल भरने के बाद आपको पेमेंट ऑप्शन पर लेकर जाएगा.
UP RERA website https://www.up-rera.in/index