Report By : ICN Network
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तय समय यानी 30 जून तक पूरा होना था, लेकिन कई वजहों से काम समय पर पूरा नहीं हो सका। अब तक इसके लिए अगली अंतिम तारीख तय नहीं की गई है, जिससे परियोजना को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।
यमुना प्राधिकरण की निगरानी में बन रहे इस एयरपोर्ट के काम में धीमी रफ्तार और कई तकनीकी व प्रशासनिक अड़चनें सामने आई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टावर समेत अन्य अहम हिस्सों का निर्माण अभी अधूरा है।
हालांकि प्राधिकरण और निर्माण से जुड़ी एजेंसी योगी सरकार को भरोसा दिला रही है कि काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, लगातार डेडलाइन टलने से यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या एयरपोर्ट दिसंबर 2024 से पहले शुरू हो पाएगा?
यात्रियों और कारोबारियों को इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसके चालू होने से वेस्ट यूपी और एनसीआर की कनेक्टिविटी को नया आयाम मिलेगा। लेकिन फिलहाल सभी की निगाहें अगली डेडलाइन तय होने पर टिकी हैं।