आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में बड़ा हादसा, बच्ची के सिर पर गिरी ईंटNoida: नोएडा के सेक्टर-119 में स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में शनिवार को एक दुखद और दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस घटना में एक 12 वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जब उसके सिर पर ऊपरी मंजिल से एक भारी पत्थर (ईंट) आकर गिरा। इस हादसे ने न केवल बच्ची के परिवार को सदमे में डाल दिया, बल्कि सोसायटी के निवासियों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी।
जानकारी के अनुसार, बच्ची उस समय सोसायटी के खुले क्षेत्र में थी, जब अचानक यह हादसा हुआ। ऊपरी मंजिल से गिरा पत्थर सीधे बच्ची के सिर पर जा गिरा, जिससे वह लहूलुहान हो गई। घटना के तुरंत बाद बच्ची को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत उपचार शुरू किया। बच्ची के सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसे 10 टांके लगाने पड़े। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत अब स्थिर है, लेकिन इस हादसे ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
इस घटना ने आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए हैं। निवासियों का कहना है कि सोसायटी में ऊपरी मंजिलों से सामान गिरने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन इस बार यह हादसा बेहद गंभीर था। लोगों ने मांग की है कि सोसायटी प्रबंधन इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए। स्थानीय पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पत्थर किस मंजिल से और कैसे गिरा। इस हादसे ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि ऐसी लापरवाही को कैसे रोका जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।